सार
GORAKHPUR Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की गोरखपुर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट के रूप में फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने दूसरी बार जीत दर्ज की है। सपा की काजल निषाद को 103526 से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है।
GORAKHPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने यूपी की गोरखपुर सीट पर दूसरी बार रवि किशन (Ravindra Shukla Alias Ravi Kishan) को सांसद बनाया है। सपा ने यहां से काजल निषाद (Kajal Nishad) और बसपा ने जावेद असरफ (Javed Ashraf Alias Javed Simnani) को टिकट दिया है। बीजेपी सांसद एवं एक्टर रविकिशन दूसरी बार जीत दर्ज की है। रवि किशन 103526 वोटों से जीत दर्ज की हैं। उन्हें 501234 वोट मिल चुके हैं। सपा की काजल निषाद को 403222 मत मिले हैं।
गोरखपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- रवीन्द्र श्यामनारायण शुक्ल उर्फ रवि किशन ने 2019 में गोरखपुर सीट जीता
- फिल्म स्टार से नेता बने रवि किशन ने 2019 में 20cr. की प्रॉपर्टी शो की थी
- बीजेपी नेता रवि किशन ने 2019 के चुनाव में खुद को 12th पास बताया था
- 1998 से 2014 तक 5 बार गोरखपुर सीट पर CM योगी आदित्यनाथ का राज
- योगी आदित्यनाथ ने 2014 के इलेक्शन में 72 लाख रु. की प्रॉपर्टी दिखाई थी
- 2014 के लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के ऊपर कुल 3 केस दर्ज था
- योगी आदित्यनाथ ने 2014 के चुनाव में 539127 वोट (28.32%) हासिल किया
- लोकसभा इलेक्शन में योगी आदित्यनाथ ने अपना एजुकेशन ग्रेजुएशन बताया था
नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर संसदीय सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 1981197 थी, जबकि 2014 में यह आंकड़ा 1903988 था। बीजेपी ने 2019 का गोरखपुर चुनाव जीता था। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवींद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन 717122 वोट पाकर योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पहली बार सांसद बने। दूसरे नंबर पर रहने वाले सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को 415458 वोट मिला था। हार का अंतर 301664 वोट था। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सीट पर उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद बने थे। उन्हें 539127 वोट मिला। 226344 वोट पाकर सपा प्रत्याशी राजमती निषाद को हार का सामना करना पड़ा था। हार का अंतर 312783 वोट था।