केंद्र सरकार ने 500 रुपये के नोट बंद होने की खबरों को झूठा बताया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि यह नोट पूरी तरह वैध है और चलन में बना रहेगा। नागरिकों से अपील है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोटों पर बैन लगने की खबरों पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया कि मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद होने की खबर पूरी तरह से झूठी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गलत मैसेज पर ध्यान जाने के बाद 'पीआईबी फैक्ट चेक' टीम ने यह जानकारी दी।
प्रचार झूठा; नोट कानूनी तौर पर चलते रहेंगे
PIB ने साफ किया कि रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोटों पर बैन लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है। वायरल हो रही खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। 500 रुपये के नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य हैं। यानी, इन नोटों का इस्तेमाल सामान्य लेन-देन के लिए जारी रहेगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना आधार वाली खबरों पर विश्वास न करें और गलत जानकारी दूसरों को न भेजें।
संसद में भी दी गई थी सफाई
यह पहली बार नहीं है जब 500 रुपये के नोटों को लेकर ऐसी अफवाहें फैली हैं। पिछले जून में भी इसी तरह एक न्यूज चैनल का वीडियो गलत तरीके से वायरल हुआ था। इस मामले पर पिछले अगस्त में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में भी सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि सरकार की 500 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन रोकने की कोई योजना नहीं है और एटीएम से 100, 200 रुपये के नोटों के साथ 500 रुपये के नोट भी मिलते रहेंगे। केंद्र सरकार ने याद दिलाया कि केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें और झूठी खबरें फैलाना एक अपराध है।
