सार
18 सितंबर को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने चंडीमंदिर स्कूल के प्रिंसिपल को पत्र लिखा था। छात्रों के नाम संदेश में उन्होंने कहा था कि किसी भी छात्र का औसत दर्जे का होना बुरा नहीं। अगर आप औसत दर्जे के हैं तो यह नहीं समझे कि जीवन भर औसत ही रहेंगे।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में एकमात्र बचे जवान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का इलाज बेंगलुरु के मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। पूरे देश में वरुण कुमार के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की जा रही है। इस बीच उनका एक पत्र चर्चा में है।
उन्होंने हरियाणा के चंडीमंदिर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की थी। 18 सितंबर को वरुण सिंह ने चंडीमंदिर स्कूल के प्रिंसिपल को एक पत्र लिखा था। छात्रों के नाम संदेश में उन्होंने कहा था कि किसी भी छात्र का औसत दर्जे का होना ठीक है, लेकिन यह किसी भी तरह से उसके सामर्थ और उसके जीवन में आने वाली चीजों का पैमाना नहीं हो सकता।
औसत होने में बुराई नहीं
उन्होंने छात्रों से कहा था कि आप जो भी काम करें उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें और उम्मीद न हारें। औसत दर्जे का होने में कोई बुराई नहीं है। परीक्षा में सभी 90% नंबर नहीं ला सकते। अगर आप औसत दर्जे के हैं तो यह नहीं समझे कि जीवन भर औसत ही रहेंगे।
मन की सुनें छात्र
वरुण सिंह ने अपना उदाहरण देते हुए छात्रों से कहा था कि मैं औसत छात्र था। बहुत मुश्किल से 12वीं में फस्ट क्लास डिवीजन से पास हुआ। मुझे उड़ना पसंद था। आप अपने मन की सुनिए। कला, संगीत, साहित्य, ग्राफिक डिजाइन या कुछ और जो भी अपको पसंद हो करिए और उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए।
बता दें कि बुधवार को कन्नूर में हुए हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत मधुलिका रावत और अन्य अधिकारी सवार थे। हेलिकॉप्टर में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जनरल रावत की वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज की यात्रा के लिए संपर्क अधिकारी के तौर पर मौजूद थे। वह फिलहाल इसी कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें
आज 'अंतिम सफर' पर निकलेंगे जनरल बिपिन रावत, कैंट बराड़ चौक पर होगा अंतिम संस्कार
CDS Bipin Rawat Chopper Crash: ब्लैक बॉक्स से खुलेंगे राज, जानें कैसे करता है यह काम