सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर पुष्पांजलि अर्पित की।
PM Modi Gujarat Visit. गुजरात के केवड़िया स्थित नर्मदा नदी के तट पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया बल्कि देश को संबोधित करते हुए अगले 25 सालों का महत्व भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान की त्रिशक्ति है 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाला आयोजन, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड और 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम।
Rashtriya Ekta Divas: अगले 25 साल बेहद महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं। इन 25 सालों में हमें न सिर्फ समृद्ध बनना है बल्कि विकसित भी बनना है। पीएम मोदी ने कहा हम विकास भी कर रहे हैं और अपनी विरासत का संरक्षण भी कर रहे हैं। अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता को त्यागकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। पीएम ने कहा कि आज कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे भारत हासिल नहीं कर सकता है। ऐसा कोई संकल्प नहीं है जिसे हम भारतवासी सिद्ध ना कर सकें। बीते 9 वर्षों में देश ने देखा है कि जब सबका प्रयास होता है तो कुछ भी असंभव नहीं है।
Rashtriya Ekta Divas: हर क्षेत्र में विकसित भारत बनाना लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के संकल्प की दृढ़ता को भारतवासियों के पौरूष को विश्वास के साथ देख रहा है। भारत अपनी अविश्वसनीय शक्ति के दम पर आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी आज आत्मविश्वास से भरा है। हमें यह तय करना है कि हमारा यह आत्मविश्वास बना रहे। हमें विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए देश की एकता बनाए रखने का प्रयास एक पल के लिए भी नहीं छोड़ना है। एक कदम भी पीछे नहीं हटना है। हम जहां हैं, जिस क्षेत्र में हैं, उसमें अपना शत-प्रतिशत देना है, तभी विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
यह भी पढ़ें
Explainer: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की राजनीति-कब से हो रही डिमांड, क्या है Next प्लान