सार

रेवाड़ी की फैक्ट्री में हुए बॉयलर ब्लास्ट में कम से कम 100 मजदूर घायल हो गए हैं।

Haryana Rewari blast: हरियाणा के रेवाड़ी में एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। रेवाड़ी की फैक्ट्री में हुए बॉयलर ब्लास्ट में कम से कम 100 मजदूर घायल हो गए हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है। सिविल सर्जन डॉ.सुरेंदर यादव ने बताया कि धारुहेरा रेवाड़ी में एक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। डॉ.यादव ने बताया कि करीब चालीस लोग घायल हैं जिनमें एक की हालत गंभीर है। एक मरीजी की स्थिति को देखते हुए उसे रोहतक रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था कर फैक्ट्री में घायलों की मदद के लिए रवाना कर दिया गया है।

हादसा शनिवार शाम को हुई

रेवाड़ी के धारुहेरा में लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री स्थित है। लाइफ लाँग फैक्ट्री में शनिवार की शाम करीब सात बजे अचानक से तेज धमाका हुआ। धमाका के बाद भगदड़ मचने के साथ ही चीख-पुकार भी मच गई। मजदूरों ने बताया कि बॉयलर फट गया है। बॉयलर फटने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें सक्रिय हुईं। मजदूरों और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रेवाड़ी के सिविल सर्जन डॉ.सुरेंद्र यादव ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर डॉक्टर्स की टीम अलर्ट है। सभी अस्पतालों के अलावा आसपास शहर के अस्पताल भी अलर्ट मोड में हैं। पीजीआईएमएस रोहतक के डॉयरेक्टर डॉ.एसएस लोहचाब ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से अलर्ट है। हम एक एक जान बचाने की सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं।

फैक्ट्री में पहुंची रेस्क्यू टीम

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि बॉयलर फटने के बाद घायल मजदूरों व अन्य लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू टीमें तत्काल पहुंच गई। अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। गंभीर घायलों को रोहतक रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Lok Sabha election 2024 dates: पूर्वोतर राज्यों, केरल-आंध्र-तमिलनाडु-तेलंगाना सहित दक्षिण में किन तारीखों को होगा चुनाव, कब आएगा रिजल्ट