सार
हाथरस गैंगरेप (Hathras Case Latest Updates) पर मचा सियासी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पार्टी सांसदों के साथ फिर से हाथरस कूच करेंगे। इससे दो दिन पहले ही राहुल बहन प्रियंका के साथ हाथरस के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके वापस भेज दिया था।
नई दिल्ली. हाथरस गैंगरेप (Hathras Case Latest Updates) पर मचा सियासी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पार्टी सांसदों के साथ फिर से हाथरस कूच करेंगे। इससे दो दिन पहले ही राहुल बहन प्रियंका के साथ हाथरस के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके वापस भेज दिया था। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 'कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में आज दोपहर हाथरस के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया था कि राहुल हाथरस में मृतक लड़की के परिजनों से मुलाकात करेंगे।'
दोबारा हाथरस जाने की तैयारी में राहुल
यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में सियासत उफान पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोबारा गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे में योगी सरकार को हर तरफ से घेर रही है।
दो दिन पहले राहुल के साथ हुई थी धक्का-मुक्की
राहुल गांधी ने इससे पहले गुरुवार को हाथरस केस में पीड़िता के परिवार वालों से मिलने की कोशिश की थी। वो बहन प्रियंका के साथ एक्सप्रेस वे पर अड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन पर लाठियां चार्ज की गई थी और उनके धक्कामुक्की की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि, कुछ देर बाद एफ-1 गेस्ट हाउस से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बाहर आ गए थे।
क्या हुआ था?
राहुल गांधी ने कहा कि 'उनका काफिला रोके जाने के बाद जिस वक्त वो पैदल ही ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होते हुए हाथरस जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उन्हें लाठियां मारी। उन्होंने कहा, 'मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ मोदी जी ही इस देश में पैदल चल सकते हैं? क्या कोई सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता? हमारी गाड़ियां रोक दी गई, इसलिए हम पैदल जा रहे हैं।'