हावेरी के एक किसान परिवार ने अपनी गाय के बछड़े का नामकरण समारोह मनाया। बछड़े का नाम गुरुबसव रखा गया और उसे पालने में झुलाकर जश्न मनाया गया। इस समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
हावेरी (कर्नाटका): घर की गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया, जिसे पालने में झुलाकर और नाम रखकर परिवार वालों ने जश्न मनाया। तालुक के केरीमत्तिहल्ली गांव में महादेवप्पा तावरगप्पा के घर पर बछड़े का नाम गुरुबसव रखा गया। बछड़े के जन्म के 5 दिन बाद धूमधाम से नामकरण समारोह हुआ। हाल ही में गाय की गोद भराई भी की गई थी। अब पैदा हुए बछड़े का सुहागिनों ने पूरे रीति-रिवाज से नाम रखकर जश्न मनाया। इस जश्न में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
घर में त्योहार जैसा माहौल
घर में त्योहार जैसा माहौल बन गया है। घर के सामने रंगोली बनाई गई, केले के खंभे लगाए गए और बछड़े के माथे पर तिलक लगाकर, अक्षत डालकर जश्न मनाया गया। पालने को तरह-तरह के फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। बछड़े को बच्चे की तरह टोपी और नए कपड़े पहनाकर पूरे रीति-रिवाज से नामकरण किया गया।
किसान परिवार
खेती-किसानी से जुड़ा तावरगप्पा परिवार पशुपालन करता आ रहा है। हाल ही में गाय की गोद भराई भी की गई थी। अब पैदा हुए बछड़े का सुहागिनों ने पूरे रीति-रिवाज से नाम रखकर जश्न मनाया। इस जश्न में परिवार के लोग, पड़ोसी और गांव वाले समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
