सार
यूनियन मिनिस्टर एचडी कुमारस्वामी ने गुजरात में हर काम के लिए यूएस कंपनी को 3 करोड़ रुपये की सब्सिडी के कथित बयान को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी राज्य का नाम नहीं लिया था।
नेशनल न्यूज। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कुछ दिन पहले कहा था कि गुजरात में कोई भी काम करने के लिए यूएस कंपनी को 3 करोड़ रुपये की सब्सिडी देनी होती है। इस बयान के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो अब कुमारस्वामी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि मैंने किसी राज्य का नाम नहीं लिया, लेकिन भविष्य में हमें बहुत सतर्क होकर रहना होगा।
ये कहा यूनियन मिनिस्टर एचडी कुमारस्वामी ने
यूएस सेमीकंडक्टर फर्म माइक्रोन टेक्नोलॉजी को गुजरात में दी जाने वाली हर नौकरी के लिए 3 करोड़ की सब्सिडी मिलने के संबंध में की गई कथित टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी कहा, 'भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र लाना रणनीतिक है। हमें इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर देश में नौकरियां उत्पन्न करनी होंगी। वहीं दूसरी पंक्ति का क्षेत्र हमारा लघु उद्योग है। इसके बारे में सोच रहे हैं और काम भी कर रहे हैं। बयान में गुजरात का नाम लेने पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी राज्य का उल्लेख नहीं किया है। हमें भविष्य में बहुत सतर्क रहना होगा।'
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कुछ दिनों कहा था कि अमेरिका की सेमीकंडक्टर निर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में 2.5 अरब डॉलर की यूनिट स्थापित कर रही है। यही नहीं हर नौकरी के लिए कंपनी को भारत से 3.2 करोड़ की सब्सिडी भी दी जा रही है। पीएम मोदी की सरकार में मंत्री पद पाने के बाद बेंगलुरु लौटे कुमारस्वामी ने दिया था बयान। मामले ने तूल पकड़ा तो अब स्पष्टीकरण दे रहे।