सार
हासन में प्रज्वल रेवन्ना का तीन हजार सेक्स वीडियो सामने आने के बाद काम करने वाली एक घरेलू नौकरानी ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल दोनों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
Karnataka Sex video scandal: पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कथित यौन उत्पीड़न केस में एचडी रेवन्ना को कोर्ट ने अंतरिम जमानत की मियाद बढ़ा दी है। हासन में प्रज्वल रेवन्ना का तीन हजार सेक्स वीडियो सामने आने के बाद काम करने वाली एक घरेलू नौकरानी ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल दोनों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद एचडी रेवन्ना को अरेस्ट कर लिया था। 13 मई को कोर्ट ने एचडी रेवन्ना को जमानत दी थी। हालांकि, उस जमानत को कोर्ट ने सोमवार को जारी रखने का आदेश दिया।
रेवन्ना की जमानत शर्तों अनुसार, सीआरपीसी 436 के तहत निर्धारित 5 लाख रुपये का बांड भरने के साथ एक जमानतदार प्रदान किया गया। जमानत शिवराज नामक व्यक्ति ने दी है।
क्यों एचडी रेवन्ना लिए गए थे गिरफ्तार?
एचडी रेवन्ना बीते 4 मई को अरेस्ट किए गए थे। दो मई को मैसूर की एक महिला के अपहरण का केस दर्ज कराया गया। यह महिला, एचडी रेवन्ना के घर पर करीब पांच साल तक काम करती रही। करीब तीन साल पहले महिला ने काम छोड़ा था। बताया जा रहा है कि महिला भी यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं में एक है। महिला के बेटे ने एचडी रेवन्ना और उनके सहयोगी सतीश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। महिला के बेटे ने बताया कि 26 अप्रैल को एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश ने उन्हें उठाया था। लेकिन उसी दिन घर पहुंचा दिया गया। लेकिन 29 अप्रैल को फिर उनको रेवन्ना के आदमी उठा ले गए और वह तबसे लापता है।
एक फार्महाउस से किया गया रेस्क्यू
महिला को मैसूर जिले के कलेनहल्ली गांव में एचडी रेवन्ना के निजी सहायक राजशेखर के फार्महाउस से रेस्क्यू किया गया था। महिला 29 अप्रैल से लापता थी। एक गुप्त सूचना के बाद एसआईटी अधिकारियों ने उसे राजशेखर के फार्महाउस से बरामद किया। वह वहां बंधक थी। महिला को बेंगलुरू लाया जाएगा, जहां उसका बयान हुआ।
शिकायत के बाद सतीश को किया था अरेस्ट
महिला के बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने सतीश बबन्ना को अरेस्ट कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद एचडी रेवन्ना को भी पूछताछ के लिए पुलिस बुलाती रही लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद शनिवार को एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया। उधर, अरेस्ट से बचने के लिए पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।
उधर, सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही एसआईटी ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया है। दरअसल, हासन में वायरल हुए करीब तीन हजार से अधिक सेक्स वीडियोस के सामने आने के बाद 27 अप्रैल को सांसद प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया था।
यह भी पढ़ें:
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ISIS के चार संदिग्ध आतंकवादी को ATS ने किया अरेस्ट, हैंडलर का कर रहे थे इंतजार