सार

पीएम मोदी आज पुरी में भगवान जनगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सुबह आठ बजे ही रोड शो किया। मोदी के समर्थन में पुरी में सड़क के दोनों तरफ भगवान जगन्नाथ के मंदिर तक समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी।   

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच सोमवार को सुबह पीएम मोदी का ओडिशा में रोड शो हुआ। पीएम मोदी आज पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा करने के लिए पहुंचे हैं। उनके रोड शो में सुबह ही सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। पीएम मोदी रास्ते भर खुले वाहन में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जा रहे थे तो वहीं सड़क के दोनों तरफ समर्थकों का हुजूम जमा था। पीएम मोदी के साथ पुरी से प्रत्याशी संविद पात्रा भी वाहन पर नजर आए।

पीएम मोदी आज करेंगे पुरी में दो जनसभा
पीएम मोदी आज दिन में राज्य में दो रैलियां करेंगे। वह अनुगल और कटक में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह  पश्चिम बंगाल जाएंगे जहां वह झारग्राम में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुरी में 25 मई को मतदान
पुरी में 25 मई को 6ठे चरण में मतदान होना है। ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां पहले चरण में 13 मई को दूसरे चऱण में 20 मई, तीसरे चरण में 25 मई और चौथे चरण में 1 जून को मतदान होना है।

 

वीडियो