सार
एटीएस की मानें तो यह अरेस्ट तब किया गया चारों संदिग्ध एयरपोर्ट पर अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे।
ISIS suspected Terrorists arrested: देश में स्कूलों और एयरपोर्ट़स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुजरात एटीएस ने चार संदिग्ध आईएसआईएस आतंकियों को अरेस्ट करने का दावा किया है। यह अरेस्ट अहमदाबाद एयरपोर्ट पर की गई है। एटीएस की मानें तो यह अरेस्ट तब किया गया चारों संदिग्ध एयरपोर्ट पर अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे। पकड़े गए सभी चारों संदिग्ध, श्रीलंका के नागरिक हैं। पुलिस ने इनके मोबाइल में इनक्रिप्टेड चैट भी रिकवर किया है।
हैंडलर का कर रहे थे इंतजार, पाकिस्तान ने लगाया था काम पर
चारों संदिग्ध, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे। हैंडलर्स से इन लोगों को टॉस्क मिलने वाला था लेकिन उसके पहले ही एटीएस ने इनको अरेस्ट कर लिया। एटीएस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने इन चारों को किसी बड़े अटैक के लिए तैयार किया था। पाकिस्तान की ओर से ही इनको हथियार वगैरह मुहैराया कराया जाता।
चारों संदिग्ध, श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां से वह अपने टारगेटेड लोकेशन्स पर जहां उनको हैंडलर बताता जाते। लेकिन उससे मिलने के पहले ही अरेस्ट कर लिया गया।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही क्यों इंतजार कर रहे थे?
चारों संदिग्ध, गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही क्यों अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे?, इसका पता एटीएस लगाने में जुटी हुई है। कथित आतंकवादियों को एटीएस किसी अनजान लोकेशन पर ले गई है। उनसे वहीं पर पूछताछ किया जाएगा। पिछले साल भी पोरबंदर में आईएस का एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ा था। उससे आईएस के इंडिया माड्यूल का खुलासा हुआ था।
मौलवी सोहैल अबूबकर केस की जांच
अहमदाबाद में चार संदिग्ध आतंकी उस समय पकड़े गए हैं जब सूरत पुलिस मौलवी सोहैल अबूबकर केस की जांच कर रही है। इसके पहले अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें: