सार
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्दू ने राज्यों को लेकर नीति आयोग की उस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं, जिसमें दीर्घकालिक विकास लक्ष्य सूचकांक में पंजाब 2 अंक नीचे खिसक गया है।
चंडीगढ़. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्दू ने राज्यों को लेकर नीति आयोग की उस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं, जिसमें दीर्घकालिक विकास लक्ष्य सूचकांक में पंजाब 2 अंक नीचे खिसक गया है। बलबीर सिद्दू ने कहा, वैसे पंजाब में कोई भूखा नहीं सोता और जो भी ऐसा कर रहा है, वह अपना वजन घटाने की कोशिश (डाइटिंग) कर रहा होगा।
सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2019-20 में देश के समग्र रैंक में सुधार हुआ है और यह 57 से 60 हो गया है। भारत ने यह उपलब्धि जल, स्वच्छता, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्रों में बेहतर काम कर हासिल की है। सूचकांक की राज्यों की सूची में केरल, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना सबसे ऊपर हैं। वहीं, पंजाब 2 अंक नीचे खिसक गया है।
'पंजाब के लोग स्वस्थ और समृद्ध'
बलबीर ने कहा, पंजाब में किसी के भूखे सोने का सवाल ही उठता। हम लोगों की खुराक स्वस्थ और समृद्ध है। वहीं, दूसरे मंत्री एसएस धर्मसोट ने भी रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कभी भुखमरी नहीं हुई। यह आंकड़े गलत हैं। हम आटा और दाल फ्री देते हैं।