Rain Alert: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, कई राज्यों में 27 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
Rain Alert: देश के कई हिस्सों में इन दिनों मानसून जोर पकड़ चुका है और इसके कारण कई राज्यों में लगातार हो रही है। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों में आज मौसम बिगड़ सकता है।
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में यलो अलर्ट
आईएमडी ने महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों के लिए रविवार को यलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में शनिवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिसके कारण सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक प्रभावित हुआ। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, ओडिशा के बालासोर जिले में भारी बारिश के कारण जलका नदी उफान पर है, जिससे आसपास के गांवों और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
दिल्ली-NCR में फिर बरस सकते हैं बादल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक फिर से तेज बारिश हो सकती है। शनिवार को दिल्ली में तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया था, लेकिन रविवार को मौसम में राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: पढ़ने की जगह मौत को गले लगा रहे छात्र, रोकने को सुप्रीम कोर्ट ने दिए दिशानिर्देश, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश की आशंका
उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी यूपी में अब भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के अनुसार, 27 से 30 जुलाई तक पश्चिमी यूपी और 26 से 31 जुलाई तक पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
बारिश के चलते जलभराव, बिजली गिरने और ट्रैफिक बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहने और सतर्क रहने की अपील की है।
