Rain Alert Today: देशभर में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और अब अपने पूरे तेवर में नजर आ रहा है। कई राज्यों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग ने इस जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Rain Alert Today: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो कहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश

राजस्थान में इस बार मानसून सामान्य से कहीं ज्यादा मेहरबान रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 109 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। अजमेर, पुष्कर, बूंदी और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में उमस से राहत की उम्मीद

दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और हरिद्वार जैसे जिलों में रविवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: अब असम में भाषाई विवाद: ममता बनर्जी ने भाषा को लेकर हिमंत बिस्वा पर साधा निशाना, सरमा बोले-मुस्लिम घुसपैठ को दिया जवाब

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जैसे जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मुंबई और दक्षिण भारत में भी मौसम मेहरबान

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार शाम और सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी जमकर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने यहां भी अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।