Rain Alert: बारिश ने देश के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन अब यही बारिश मुसीबत का कारण भी बन रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी, दिल्ली-NCR और हिमाचल समेत कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Rain Alert: देशभर में राहत बनकर आई बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। मुंबई सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में बादलों की लुकाछिपी जारी है, लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में आगामी एक हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को आराम मिला है। बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रह सकती है। आज यानी 17 जुलाई 2025 को भी राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार हैं।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों को खास तौर पर अलर्ट पर रखा है। इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

इसके अलावा कौशांबी, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, चंदौली, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर और देहात, जालौन, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर और अमरोहा में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें: ना दाढ़ी ना मूंछ एकदम क्लीव शेव, इस 4000 करोड़ी फिल्म के लिए सनी देओल ने बदला अपना लुक?

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं