Weather On 8August 2025: उत्तर भारत इन दिनों मानसून मार झेल रहा है। उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, जिससे मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भारी बारिश और बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही मची हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है।

अगले सात दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 8 अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह, अगले एक हफ्ते में मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।

बिहार में कई नदियां उफान पर

विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 से 12 अगस्त के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 8 से 12 अगस्त के बीच बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, बिहार और झारखंड में 8 से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। बिहार के कई हिस्सों में पहले से ही बाढ़ के हालात हैं, नदियां उफान पर हैं और हजारों लोग प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें: Vice Presidential Election: NDA उम्मीदवार तय करेंगे नरेंद्र मोदी-जेपी नड्डा, 9 सितंबर को होगा मतदान, जानें संख्या बल

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण, तुमकुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोप्पल, बागलकोट और बेलगाम समेत कई जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है। प्रयागराज में तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है।