देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। एक तरफ बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर बारिश से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ दिनों त भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Rain Alert: उत्तर भारत में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई से पूरे सप्ताह कई राज्यों में गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश हो सकती है। हालांकि इस बीच धूप निकलने से उमस भी लोगों को परेशान करेगी।

आने वाले दिनों में 13 से 17 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है। आज आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।

13, 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 13, 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी मानसूनी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान में भी मानसून का सिलसिला जारी है। शनिवार को पूर्वी जिलों में भारी बारिश हुई। झालावाड़ में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। यहां के सुनेल इलाके में एक झील में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। दो के शव मिल चुके हैं जबकि एक बच्चा अब भी लापता है। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। झुंझुनूं, दौसा, चित्तौड़गढ़ और टोंक जिलों में भी मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। उदयपुर की झीलों में लगातार पानी की आवक से जलस्तर बढ़ गया है, जिससे इलाके की झीलें लबालब भर गई हैं।

यह भी पढ़ें: IIM Calcutta Rape Allegation: काउंसलिंग के बहाने बुलाया और ड्रिंक पिलाकर रेप किया, छात्र गिरफ्तार

अगले कुछ दिन भारी बारिश के साथ सावधानी जरूरी

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में 17 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मैदानी इलाकों में भी जलभराव और ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।