पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने कोविड से लड़ने के लिए हर सहायता का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन को पहले भी भेजा गया है, आगे भी भेजा जाएगा।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने कोविड से लड़ने के लिए हर सहायता का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन को पहले भी भेजा गया है, आगे भी भेजा जाएगा।
पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर मांगी थी दवाइयां
दरअसल, मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए वैक्सीन, ऑक्सीजन, इंजेक्शन आदि की मांग करते हुए उपलब्ध कराने की मांग की थी। पीएम को लिखे पत्र का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है।
दो लाख वैक्सीन पहुंचने वाली होगी, पांच लाख पीपीई दे चुके
डाॅ.हर्षवर्धन ने पत्र में लिखा है कि पश्चिम बंगाल को पहले ही 1,18,83, 340 डोज वैक्सीन पहले ही भेजा जा चुका है। दो लाख वैक्सीन अभी जाने वाला है। इसके अलावा राज्य को 18.38 लाख एन95 मास्क, 4.84 लाख फ्री पीपीई किट, 1245 वेंटीलेटर पहले ही भेज चुके हैं।
5 पीएसए की मंजूरी, 700 सिलेंडर भेज रहे
पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र सरकार ने पांच पीएसए प्लांट मंजूर किया है। इसमें दो पहले ही इंस्टाल हो चुके हैं। 849 डी टाइप सिलेंडर और 1504 बी टाइप सिलेंडर अलाॅट किया गया है। इसमें 700 सिलेंडर्स 21 मई तक पहुंच जाएगा।
94400 रेमडेसिविर इंजेक्शन राज्य के लिए अलाॅट
स्वास्थ्य मंत्री के पत्र में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल को 21 अप्रैल से 9 मई तक 94400 रेमडेसिविर इंजेक्शन अलाॅट किया गया है। इसमें 3586 और 4402 रेमडेसिविर इंजेक्शन चार मई व पांच मई को क्रमशः भेजा जा चुका है।
कोविड से लड़ने के लिए 295.28 करोड़ का ग्रांट
केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में कोविड से लड़ने के लिए 295.94 करोड़ रुपये का ग्रांट सैंक्शन किया है।
राज्य को 308 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन
राज्य को 308 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन किया गया है। इससे राज्य की जरूरतें पूरी हो सकेगी।
Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...।जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
