सार
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए है। साल 2017 में पंचकुला में हुई हिंसा मामले में हनीप्रीत सहित 39 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।
नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए है। साल 2017 में पंचकुला में हुई हिंसा मामले में हनीप्रीत सहित 39 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।
दंगा फैलाने और गैरकानूनी तरीके से जमा होने के आरोप
पंचकुला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दंगा फैलाने और गैरकानूनी तरीके से जमा होने के आरोप तय किए। सुनवाई के दौरान हनीप्रीत कोर्ट में मौजूद थी।
13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में 13 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। इससे पहले पंचकुला की अदालत ने हनीप्रीत के खिलाफ राजद्रोह के आरोप हटा दिए थे। 15 दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आई।
गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जान के बाद हुई थी हिंसा
गुरमीत राम रहीम चौधरी को पंचकूला कोर्ट ने 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद 25 अगस्त को पंचकूला समेत अन्य जगहों में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। इसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी। इस मामले में हनीप्रीत, सुरेंद्र धीमान, गुरमीत, शरणजीत कौर, गोबिंद, प्रदीप, गुरमीत, दान सिंह, सुखदीप कौर, सीपी अरोड़ा, खैराती लाल, राकेश को आरोपी बनाया गया है।