सार

गणतंत्र दिवस परेड देखने की चाहत? 2 जनवरी से टिकट खरीदें! ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध। कीमत ₹20 से ₹100 तक।

नई दिल्ली। 26 जनवरी को पूरे भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दिन यूं तो पूरे देश में समारोह आयोजित किए जाते हैं, लेकिन मुख्य आकर्षण नई दिल्ली में होने वाला गणतंत्र दिवस परेड होता है। इसे आम लोग भी देख सकते हैं। अगर आपके दिल में भी यह परेड देखने की इच्छा है तो पहले से टिकट खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं यह कैसे होगा और कितना पैसा देना होगा।

गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकटों की बिक्री 2 जनवरी 2025 से शुरू होगी। आप सीधे aamantran.mod.gov.in और ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप से टिकट खरीद सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने में परेशानी है तो इसके लिए काउंटर की भी व्यवस्था है। सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास), जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1) और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8) पर काउंटर लगाए गए हैं। यहां 2 से 11 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक टिकटों की बिक्री होगी।

टिकट लेने के लिए आपको मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र आदि) दिखाना होगा। इन्हें गणतंत्र दिवस/बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल समारोह में भी ले जाना होगा।

20 से 100 रुपए तक है टिकट की कीमत

गणतंत्र दिवस परेड के लिए दो तरह के टिकट हैं। एक की कीमत 100 रुपए और दूसरे की कीमत 20 रुपए है। 28 जनवरी 2025 को बीटिंग रिट्रीट का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इसकी कीमत 20 रुपए है। 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह होगा। इसकी कीमत 100 रुपए है। ऑन लाइन माध्यम से टिकटों की बिक्री 2 जनवरी से 11 जनवरी तक सुबह 9 बजे से शुरू होगी। तय किए गए कोटा के खत्म होने तक टिकट बेचे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 'सभी के जीवन में अनंत खुशियां लाए 2025', PM मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं