भारतीय सेना(Indian Army) सिर्फ बॉर्डर पर ही देश की सुरक्षा नहीं करती; यह हर मुसीबत में देशवासियों के साथ खड़ी दिखाई देती है। कर्नाटक से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 300 फीट नीचे खाई में चट्टानों के बीच फंसे एक युवक को इंडियन एयर फोर्स(Indian Air Force) ने खराब परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू किया। 

बेंगलुरु. भारतीय सेना(Indian Army) सिर्फ बॉर्डर पर ही देश की सुरक्षा नहीं करती; यह हर मुसीबत में देशवासियों के साथ खड़ी दिखाई देती है। कर्नाटक से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 300 फीट नीचे खाई में चट्टानों के बीच फंसे एक युवक को इंडियन एयर फोर्स(Indian Air Force) ने खराब परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू किया। यानी जिस जगह से युवक को बचाया गया, वहां हेलिकॉप्टर तक नहीं उतर सकता था। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग भारतीय वायु सेना के इस साहस और लोगों के प्रति उनके प्यार-समर्पण की तारीफ कर रहे हैं।

"

युवक ने मांगी थी मदद
मामला कर्नाटक के नंदी हिल्स(Bramhagiri Rocks in Nandi Hills) का है। यहां 19 साल का एक ट्रैकर(trekker) संतुलन बिगड़ने से 300 फीट गहरी खाई में फिसलकर जा गिरा। युवक चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। घायल होने से उसकी हिम्मत भी नहीं पा रही थी कि वो वहां से निकल सके। उसने मोबाइल के जरिये स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पास ऐसा कोई इंतजाम नहीं था कि वो युवक को ऊपर ला सके। काफी कोशिशों के बाद जब पुलिस नाकाम हुई, तो उसने एयरफोर्स से संपर्क किया।

Mi17 हेलिकॉप्टर भेजा गया
वायुसेना ने अपना Mi17 हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर भेजा। चूंकि पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर की लैडिंग असंभव थी, लिहाजा एक सैनिक नीचे उतारा गया। Mi17 के फ्लाइट गनर को चरखी के जरिये ट्रैकर तक पहुंचा गया। इसके बाद ट्रैकर को ऊपर लाया गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत स्थिर है। 

दिल्ली का रहने वाला है ट्रैकर
पुलिस के मुताबिक, ट्रैकर इंजीनियरिंग का छात्र है। वो दिल्ली का रहने वाला है। वो बेंगलुरु एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। वो ट्रैकिंग के लिए नंदी हिल्स पहुंचा था। लेकिन संतुलन बिगड़ने से खाई में जा फिसला। गनीमत रही कि वो बीच में ही चट्टानों में जा फंसा और 300 फीट नीचे गिरने से बच गया, वर्ना जिंदा बच पाना शायद नामुमकिन होता। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 

यह भी पढ़ें
यूनिस तूफान के बीच एयर इंडिया पायलटों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतारे विमान, सभी कर रहे तारीफ, देखें वायरल वीडियो
तस्वीरों में देखिए कैसे बीच समंदर में जहाज में लगी आग, ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी सैकड़ों कारें पानी में बहीं
अचानक क्यों समुद्र में बहने लगीं सैंकड़ों लग्जरी कारें, सामने आई चौंकाने वाली वजह

pic.twitter.com/iXXN6qtUDF

Scroll to load tweet…