सार

कहते हैं कि जीवन का सबसे सुनहरा दिन बचपन होता है। 90 के दशक का बचपन रहा हो तो क्या कहने। एक ऐसा दशक जो तमाम ऐसी चीजों और पलों का गवाह रहा जो आज की पीढ़ी के लिए कौतुहल ही हो सकता है। 
 

नई दिल्ली। बचपन की यादें हमेशा एक नास्टेल्जिया में लेकर चली जाती हैं। स्कूल के दिन, यारी-दोस्ती के दिन, जन्मदिन पार्टियां और गिफ्ट्स के लिए बेसब्री। इनको लेकर हर दौर की एक अलग कहानियां हैं। 90 का दशक भी कुछ ऐसा ही दौर रहा। उस समय के बच्चे और जिम्मेदार हो चुके हैं लेकिन वह यादें आज भी बचपन में लेकर चली जाती हैं। एक आईएएस अधिकारी ने कुछ तस्वीरें साझा कर ऐसी ही यादों को सोशल मीडिया पर ताजा कर दिया है। जिसे देखकर उस दौर को जीया हर बच्चा लाइक-कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहा है। 

आईएएस ने 90 के दौर के बर्थडे पार्टीज के स्नैक्स कॉम्बो को किया साझा

दरअसल, 90 के दशक में बड़े हुए बच्चों के पास जन्मदिन की पार्टियों की कई यादें हैं और कुछ विशेषताएं जो इन समारोहों को अलग बनाती हैं। घर पर इन जन्मदिन पार्टियों में स्नैक्स के जिन कॉम्बो का चलन था उसमें समोसा, गुलाब जामुन, बिस्कुट और नमकीन शामिल थे।

आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर इन स्नैक्स के फोटोज को शेयर किया है, जो उस दौर के हर बच्चे की याद को ताजा कर दे रही। तस्वीर के कैप्शन में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा, '80-90 के दशक में बच्चों की बर्थडे पार्टी स्नैक्स। अवनीश शरण, छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

16 हजार से अधिक लाइक्स और कमेंट्स

इस तस्वीर को ट्विटर पर 16,000 से अधिक लाइक्स मिले और कई कमेंट्स मिले हैं। इस फोटो को देखकर यूजर्स ने अपनी यादों को ताजा किया। एक यूजर ने कमेंट किया है, ...और गिफ्ट में स्केच पेन, कलर पेंसिल या पेंसिल बाक्स हुआ करते थे।
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "समोसा और गुलाब जामुन अभी भी मेरी जगह पर पसंदीदा हैं।" एक अन्य ने कमेंट किया, “और उसी प्लेट में पेस्ट्री का एक टुकड़ा जो अंततः नमकीन, कुकीज और समोसा के साथ मिला होता था।” 
अवनीश शरण पोस्ट पर जवाब भी देते हैं। फिर पूरा पोस्ट यूजर्स के साथ बातचीत में तब्दील होता दिख रहा है। कुछ यूजर्स ने बेस्ट फ्रेंड को स्कूल में एक्स्ट्रा कैंडीज देने और घर पर बर्थडे पार्टी के लिए तैयार होने की बात कही। दूसरों ने बताया कि कैसे रसना, जन्मदिन का केक कटने के बाद अनिवार्य हिस्सा थी।

टेलीविजन शोज को लेकर भी नास्टेल्जिक हुए यूजर

चूंकि, नेटफ्लिक्स और इंस्टाग्राम रील्स से पहले का जमाना था, इसलिए 90 के दशक के बच्चों के बीच कुछ अच्छे पुराने टेलीविजन शो भी लोकप्रिय थे। सिटकॉम से लेकर गेम शो तक, 90 के दशक में कई उल्लेखनीय कंटेंट पर फिर बात छिड़ी। 

यह भी पढ़ें: 

PK के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच तेलंगाना में KCR की पार्टी का उनकी कंपनी IPAC से अनुबंध

जापानी कंपनी ने Covid-19 के खात्मे वाली बनाई दवा, ग्लोबली लांच होगी दवा, एक साल में 10 मिलियन प्रोडक्शन

IPL 2022 LSG vs MI: कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद शतक से लखनऊ की जीत, 8th मैच हारी 5बार की चैंपियन मुंबई