सार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस घटना में अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आईईडी विस्फोट (IED blast) हुआ है. इस घटना में अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है,.फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के अंतर्गत पड़ने वाले किमोह-खेदर मार्ग में स्थित जियारत के समीप आइईडी लगाई थी। अचानक शाम को आइईडी से विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बता दें कि इससे पहले श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक संदिग्ध बैग आईईडी मिला था, जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था.
इस साल अब तक मारे गए 14 आतंकी
गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुलगाम (Kulgam) के परिवान में एक आतंकी को मार गिराया था। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों समेत 5 लोग जख्मी हो गए। सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक कुल 14 आतंकी मारे गिराया है। इनमें से 7 पाकिस्तानी हैं।
यह भी पढ़ें
Ayesha : मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रेरणादायक, बनेंगी SC की पहली महिला जज, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
Covid-19 vaccine किसी को भी जबरिया नहीं लगाई जा सकती, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा