सार
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शनिवार को सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है। इस साल 45 आतंकियों का सफाया किया गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों द्वारा बाहरी लोगों पर हमला करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों एक कश्मीरी पंडित पर भी हमला किया गया था। घाटी में बचे गिने चुने आतंकी आम लोगों पर हमले पर अपनी उपस्थिति दिखा रहे हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान घाटी से आतंकियों के सफाये का अभियान चला रहे हैं।
सुरक्षा बल के जवान चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया कर रह हैं। इसका नतीजा है कि 2022 में अब तक 45 आतंकियों को मारा जा चुका है। यह जानकारी शनिवार को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने दी। विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस साल जनवरी से अब तक 45 आतंकवादी मारे गए हैं।
लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया
उन्होंने कहा कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक कमांडर मारा गया। कुलगाम के एक लश्कर के आतंकवादी को अनंतनाग में मार गिराया गया था। हमारे पास कुलगाम में एक स्थानीय आतंकवादी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना है। ऑपरेशन जारी है।
पुलिस के मुताबिक मारे गए लश्कर कमांडर की पहचान निसार डार के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई थी। अनंतनाग के सिरहामा इलाके में अभी भी तलाशी जारी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लेने वालों के लिए खुशखबरी, कोवीशील्ड के लिए 600 के बदले देने होंगे 225 रुपए
4 अप्रैल को कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने मारी थी गोली
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने चार अप्रैल को एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी थी। सोनू कुमार नाम के कश्मीरी पंडित अपनी दुकान पर बैठे थे तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया था, उन्हें तीन गोलियां लगी थी। श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें- पानी में छिपी पनडुब्बियों का शिकार करता है यह अमेरिकी हेलीकॉप्टर, जल्द बढ़ाएगा भारतीय नौसेना की ताकत