सार

भारतीय मौसम विभाग ने अपनी ताजा बुलेटिन में 30 जुलाई तक भारत के कुछ राज्यों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में तेज बारिश के कारण एक्शन लेने की जरुरत भी पड़ सकती है। 

नई दिल्ली: मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, 30 जुलाई तक गोवा, गुजरात और महराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। मुंबई में तो अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुजरात में आने वाले चार दिन भारी बारिश हो सकती है। 

अगर मौसम विभाग की मानें तो आज कोंकण में बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोस्टल कर्नाटक, कोस्टल आंध्र प्रदेश एंड यनम, तेलंगाना, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र एंड कच्छ, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड एंड गैंगाटिक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है.

इस बार मानसून की देरी के कारन कई इलाकों में सूखे जैसे हालात हो गए थे। लेकिन अब मौसम विभाग के मुताबिक, अच्छी-खासी बारिश होगी।