Vice Presidential Election 2025 में बड़ा मुकाबला तय! INDIA Bloc DMK सांसद Tiruchi Siva को उतार सकता है मैदान में। BJP ने Tamil Nadu के Governor CP Radhakrishnan को बनाया NDA Candidate।
Vice President Election 2025: उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA Bloc अपनी रणनीति के तहत DMK के राज्यसभा सांसद तिरुची सिवा (Tiruchi Siva) को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है। विपक्ष की यह चाल सीधे तौर पर NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को चुनौती होगा। दरअसल, राधाकृष्णन की उम्मीदवारी से एनडीए दक्षिण कैंडिडेट के तौर पर उनको पेश करने जा रही थी लेकिन विपक्ष ने इसे फेल कर दिया।
माना जा रहा है कि सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर INDIA Bloc की बैठक होगी, जिसके बाद आधिकारिक उम्मीदवार का ऐलान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 22 अगस्त है और चुनाव 9 सितंबर को होगा। ऐसे में अब सबकी निगाहें INDIA Bloc की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं।
NDA ने पहले ही घोषित किया उम्मीदवार
भाजपा (BJP) ने रविवार को अपने उम्मीदवार के तौर पर तमिलनाडु बीजेपी नेता व महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उतारा है। पीएम मोदी ने उन्हें समर्पित, विनम्र और बौद्धिक क्षमता से संपन्न नेता बताया और कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में हमेशा समाज सेवा और हाशिए पर खड़े लोगों के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उम्मीद जताई थी कि विपक्षी दल भी NDA उम्मीदवार का समर्थन करेंगे लेकिन INDIA Bloc ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा।
DMK का साफ संदेश
डीएमके (DMK) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल INDIA Bloc के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। पार्टी प्रवक्ता टीकेएस इलंगोवन (TKS Elangovan) ने कहा कि बीजेपी केवल चुनावी प्रोपेगेंडा कर रही है। उन्होंने तर्क दिया कि सिर्फ तमिलनाडु से किसी को उम्मीदवार बनाने का मतलब यह नहीं है कि पार्टी प्रो-तमिलनाडु है। इलंगोवन ने कहा कि प्रोजेक्टिंग अ तमिलियन इज नॉट प्रो-तमिलनाडु। बीजेपी तमिलनाडु को सही फंड्स नहीं देती, हर मुद्दे पर तमिलनाडु के खिलाफ है।
डीएमके के आरोप पर बीजेपी ने क्या कहा?
वहीं, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन (Nainar Nagendran) ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी को तमिलों के लिए गौरव का क्षण बताया।
जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफ़ा
यह उप-राष्ट्रपति चुनाव जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अचानक इस्तीफ़े के बाद हो रहा है। आधिकारिक तौर पर इसे स्वास्थ्य कारण बताया गया, लेकिन राजनीति के जानकारों का कहना है कि बीजेपी नेतृत्व के साथ मतभेद की वजह से धनखड़ को हटना पड़ा।
