सार

गुजरात की क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) ने तय समय से पहले खुद से शादी कर लिया। विवाह के दौरान सभी रस्म निभाए गए। हाथों पर मेहंदी सजाई गई, हल्दी लगी, इसके बाद सिंदूर दान भी हुआ। बिंदु पहले 11 जून को शादी करने वाली थी।

अहमदाबाद। गुजरात की महिला क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) ने तय समय से पहले खुद से शादी कर लिया। यह भारत का पहला सोलोगेमी (sologamy) का मामला है। क्षमा बिंदु के विवाह के दौरान सभी रस्म निभाए गए। हाथों पर मेहंदी सजाई गई, हल्दी लगी, इसके बाद सिंदूर दान भी हुआ। 

क्षमा बिंदु खुद से शादी कर रहीं थी, इसलिए मांग में सिंदूर भरने के लिए दूल्हा नहीं था। उन्होंने अपने हाथ से खुद अपनी मांग भरी। क्षमा ने विवाद से बचने के लिए तय समय से कुछ दिन पहले शादी कर ली। वडोदरा की रहनी वाली क्षमा बिंदु पहले 11 जून को शादी करने वाली थी। बीजेपी की एक महिला नेता ने उसकी शादी का विरोध किया था और कहा था कि किसी मंदिर में इस तरह की शादी नहीं होने दी जाएगी। 

शादी के बाद क्षमा बिंदु ने एक वीडियो संदेश में सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभारी हैं। उन्होंने फेसबुक पर कहा कि मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे मैसेज किया और मुझे बधाई दी। मुझे उस चीज के लिए लड़ने की ताकत दी, जिसमें मैं विश्वास करती हूं।

कांग्रेस नेता ने खुद से शादी को बताया था पागलपन
बता दें कि क्षमा बिंदु द्वारा खुद से शादी करने का ऐलान किए जाने के बाद 'सोलोगैमी' चर्चा का विषय बन गया था। भाजपा की एक महिला नेता ने कहा था कि इस तरह की शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं। क्षमा को मंदिर में शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने क्षमा की शादी को पागलपन बताया था।

यह भी पढ़ें- खुद से शादी को BJP की महिला नेता ने बताया हिन्दू धर्म के खिलाफ, क्षमा बिंदु के लिए कही आपत्तिजनक बात

कौन हैं क्षमा बिंदु? 
क्षमा बिंदु गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं। 24 साल की बिंदु ने समाजशास्त्र में स्नातक किया है और एक निजी कंपनी के लिए वरिष्ठ भर्ती अधिकारी के रूप में काम कर रहीं हैं। उसके माता-पिता दोनों इंजीनियर हैं। उनके पिता दक्षिण अफ्रीका में हैं और उनकी मां अहमदाबाद में रहती हैं।

यह भी पढ़ें- इस वजह से लड़कियां अपनाने लगी हैं सोलोगैमी, क्या समाज के लिए है ये 'खतरा'