आसिम मुनीर को भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान अगर कोई दुस्साहस करता है तो उसे इसके दर्दनाक अंजाम भुगतने होंगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की याद भी दिलाई।

India slams Pakistan Army chief: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हाल के दिनों में भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। इसपर गुरुवार को भारत ने पलटवार किया। भारत सरकार ने इस्लामाबाद पर अपनी घरेलू असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए भारत विरोधी बयानबाजी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो भुगतना होगा दर्दनाक अंजाम

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नेतृत्व के लापरवाह, युद्ध भड़काने वाले और नफरत भरे बयानों पर रिपोर्टें देखी हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी को हवा देना पाकिस्तानी नेतृत्व का जाना माना तरीका है। पाकिस्तान को सलाह देते हैं कि वह अपनी बयानबाजी में संयम रखे।" मई में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की ओर इशारा करते हुए जायसवाल ने कहा, “जैसा की हमने अभी हाल ही में देखा था किसी भी प्रकार के दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होगा।”

Scroll to load tweet…

अमेरिका में बैठकर आसिम मुनीर ने भारत को दी थी धमकी

बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा के दौरान आसिम मुनीर ने भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश है। अगर अस्तित्व को खतरा हुआ तो आधी दुनिया को तबाह कर देंगे।

वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा है पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मुनीर के उस बयान का बचाव किया है। भारत ने इन बयानों की निंदा करते हुए मुनीर को "परमाणु हथियार लहराने वाला" बताया है। कहा कि पाकिस्तान गैर-जिम्मेदार और क्षेत्रीय व वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा है।

यह भी पढ़ें- Op Sindoor में Pakistan के F-16 नुकसान पर अमेरिका ने साधी चुप्पी

भारत ने कहा कि परमाणु हमले की धमकी पाकिस्तान की सेना ने दी है, जिसकी आतंकवादी समूहों से सांठगांठ है। इससे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर शक पैदा होता है। पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उसकी परमाणु नीति पूरी तरह से असैन्य नियंत्रण में है। उसने रणनीतिक मामलों में "हमेशा अनुशासन और संयम बरता है"। भारत की किसी भी "आक्रामकता" का "तत्काल और माकूल जवाब" दिया जाएगा।