सार

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,112 नए मरीज मिले हैं। शनिवार को कोरोना के 12,193 नए संक्रमित मिले थे।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण (Covid-19 infection in India) की रफ्तार पर लगाम लगती दिख रही है। रविवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,112 नए मरीज मिले हैं। शनिवार को कोरोना के 12,193 नए संक्रमित मिले थे। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 67,806 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9,833 मरीज ठीक हुए हैं।

दिल्ली में शनिवार को 1,515 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कोरोना के छह मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26.46 फीसदी है। इसका मतलब है कि हर 100 सैंपल में से 26.46 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है।

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 850 नए मरीज
शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 850 नए मरीज मिले थे और चार मरीजों की जान गई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 81,61,349 और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,48,502 तक पहुंच गया।

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा था संक्रमण रोकने के लिए करें कार्रवाई
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों को कड़ी निगरानी रखने और संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा है।

घट रहा कोरोना संक्रमण
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों का असर दिख रहा है। इससे संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को इससे बचने के लिए सावधानी रखनी चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को लिखे पत्र में कोरोना को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया।