सार
भारत ने गुरुवार को सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के बालासोर तट से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है।
बालासोर : भारत ने गुरुवार को सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के बालासोर तट से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है। यह जानकारी रक्षा सूत्रों से पता चली है. इस संबंध में रक्षा सूत्रों ने कहा कि मिसाइल नए तकनीक से लैस थी, जिसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को भारत ने आधुनिक सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के एक नये संस्करण का परीक्षण किया था।
दिसंबर में क्रूज मिसाइल के वायु वर्जन का हुआ था सफल परीक्षण
इससे पहले भारत ने पिछले साल आठ दिसंबर को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु वर्जन का ओडिशा तट से दूर सुखोई 30 एमके–I से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकास, उत्पादन और विपणन के लिए भारत (डीआरडीओ) और रूस (एनपीओएम) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। ब्रह्मोस एक शक्तिशाली आक्रामक मिसाइल हथियार प्रणाली है जिसे पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-राहुल का पीएम पर हमला, बोले-देश में कूटनीतिक पुल बना रहा चीन, डर है कहीं PM उद्घाटन करने न पहुंच जाएं
Arunachal Pradesh में चीनी सेना ने भारतीय युवक को बनाया बंदी, सांसद ने केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार