- Home
- National News
- 29 नवंबर की 12 रंग-बिरंगी तस्वीरें में देखें देश भर की बड़ी हलचल, जानिए कहां क्या हुआ?
29 नवंबर की 12 रंग-बिरंगी तस्वीरें में देखें देश भर की बड़ी हलचल, जानिए कहां क्या हुआ?
भारत के अलग-अलग कोनों से आई 12 रंग-बिरंगी तस्वीरें देश भर की हलचल, संस्कृति, मौसम और घटनाओं की झलक पेश करती हैं। त्योहारों की रौनक से लेकर सर्द सुबहों और राजनीतिक गतिविधियों तक- इन तस्वीरों में आज भारत में कहां क्या हुआ, सब कुछ एक फ्रेम में देखें।

श्रीनगर में डल झील पर सर्दियों की ठंडी सुबह में टूरिस्ट शिकारा की सवारी का मज़ा लेते हुए
भारत ने शनिवार को कोलंबो में ऑपरेशन सागर बंधु के तहत साइक्लोन दितवाह से भारी बारिश के कारण पूर्वी क्षेत्र में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद श्रीलंका के लिए राहत सामग्री और दो अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीम भेजी हैं, जिसमें 80 नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के जवान शामिल हैं।
इंडिगो और एयर इंडिया समेत एयरलाइंस के ऑपरेशन में रुकावट आ सकती है, क्योंकि एयरबस ने शनिवार को नई दिल्ली में ग्लोबल A320 फ्लीट के लिए टेक्निकल एडवाइजरी जारी की है।
गिरीश और क्रॉनिकल्स बैंड के आर्टिस्ट शनिवार को इंफाल में संगाई म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पहुंचे।
शनिवार को नई दिल्ली के करोल बाग में झंडेवालान मंदिर के पास अधिकारियों द्वारा बिना इजाज़त के बने स्ट्रक्चर को हटाने और कब्ज़े हटाने के लिए डेमोलिशन ड्राइव शुरू किए जाने पर लोग मंदिर के सपोर्ट में इकट्ठा हुए।
चेन्नई मौसम विभाग ने शनिवार को चेन्नई में साइक्लोन दितवाह से पहले रेड अलर्ट घोषित किया है, इसलिए मछुआरों ने अपनी नावों को किनारे पर लंगर डाला है।
ऑपरेशन सागर बंधु के हिस्से के तौर पर श्रीलंका एयर फ़ोर्स के जवानों के साथ INS विक्रांत से दो चेतक हेलीकॉप्टर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुए।
शनिवार को डिब्रूगढ़ के दुलियाजान में मधुबन चाय बागान के एक चाय बागान में महिला मज़दूर चाय की पत्तियां तोड़ती हुईं।
नई दिल्ली में दिल्ली द्वारा अपना पहला ऑर्गनाइज़्ड हॉट एयर बैलून लॉन्च किए जाने के दौरान लोग तस्वीरें ले रहे हैं।
शनिवार को पुडुचेरी में साइक्लोन दितवाह की वजह से तेज़ हवाओं और हाई टाइड की वजह से एक पुल गिर गया।
श्रीलंका में साइक्लोन से प्रभावित इलाकों का एरियल व्यू।
शनिवार को नई दिल्ली में प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड (PBG) परेड ग्राउंड (पोलो फील्ड) में प्रेसिडेंट्स पोलो कप एग्जीबिशन मैच की झलकियां।

