सार
सिडनी में खेले गए तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से मात दी।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर भारत को 375 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन बना सकी। ऑस्टेलिया की ओर से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
सिडनी. सिडनी में खेले गए तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से मात दी।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर भारत को 375 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन बना सकी। ऑस्टेलिया की ओर से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से भारत के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। जबकि बुमराह, नवदीप सैनी और चहल को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 45 रन बनाए।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए
जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी तेज रही। भारत की ओर से शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़े। हालांकि, मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा हार्दिक पंड्या ने 90 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन ने 74 और नवदीप सैनी ने 29 रन बनाए।
चोटिल होने से रोहित शर्मा नहीं खेल रहे
टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। हैम-स्ट्रिंग इंज्युरी की वजह से रोहित वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 40 मैचों में 2208 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी खली सकती है।
नई जर्सी में दिखेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम नई जर्सी में दिखेगी। भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में मैदान पर नजर आएगी।
भारत की 1992 विश्व कप जर्सी
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
27 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पहला वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी -9.10 बजे - नतीजा- भारत 66 रन से हारा
29 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी- 9.10 बजे
2 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे मनुका ओवल, कैनबरा - 9.10 बजे
4 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 1 T20, मनुका ओवल, कैनबरा- दोपहर 1.40 बजे
6 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2nd T20, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी- 1.40 बजे
8 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 3rd T20, सिडनी, सिडनी ग्राउंड, सिडनी- 1.40 बजे
17-21 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पहला टेस्ट (दिन/रात) एडिलेड ओवल में, एडिलेड- सुबह 9.30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न- सुबह 5 बजे
7-11 जनवरी, 2021 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी, सुबह 5 बजे
15-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथा टेस्ट, गाबा, ब्रिस्बेन- 5.30 बजे
टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसपाल बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड