सार
Air Force Jaguar fighter Jet crash के तुरंत बाद एयरफोर्स और रेस्क्यू टीम (Rescue Team) मौके पर पहुंच गई।
Jaguar fighter Jet crash: हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) में शुक्रवार को Indian Air Force (IAF) का Jaguar Fighter Jet दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते इजेक्ट (Eject) करने में सफल रहा और उसे सुरक्षित बचा लिया गया। क्रैश उस समय हुआ जब जगुआर विमान में रेगुलर ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान सिस्टम में खराबी आ गई। इसके बाद वह अंबाला में क्रैश हो गया।
IAF ने एक बयान में कहा: IAF ने कहा कि पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी आवास से दूर ले गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए IAF ने जांच के आदेश दिए हैं।