भारत की सेना अपनी ताकत के मामले में एक कदम और आगे हो गई है। उसे इजरायल की तकनीक से निर्मित मशीनगनें मिलीं हैं। इसके अलावा अमेरिका से भी 2 हेलिकॉप्टर मिले हैं। 

नई दिल्ली. भारत की नौसेना ने अब अपनी ताकत में और ईजाफा कर लिया है। उसे इजरायल की तकनीकी( निर्माण की तकनीकी का ट्रांसफर) से तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित आयुध फैक्ट्री(Ordnance Factory) में निर्मित 25 आधुनिक मशीनगनें (machine guns) मिली हैं। इनमें से 15 नौसेना, जबकि बाकी भारतीय तटरक्षक बल ( Indian Coast Guard) को सौंपी गईं। इन मशीनगनों के आने से समुद्र की सुरक्षा और पुख्ता हो जाएगी।

pic.twitter.com/yzPCmN8TEo

Scroll to load tweet…

भारतीय नौसेना ने दो एमएच-60आर मल्टी रोल हेलीकॉप्टरों (MRH) के पहले बैच को स्वीकार किया
भारतीय नौसेना ने 16 जुलाई को सैन डिएगो के नॉर्थ आइलैंड नेवल एयर स्टेशन में आयोजित एक समारोह में अमेरिकी नौसेना से अपने एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (MRH) के पहले दो हेलिकॉप्टर को स्वीकार किया। समारोह में इन हेलीकॉप्टरों का अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना में औपचारिक रूप से स्थानांतरण किया गया, जिनको अमेरिका में भारतीय राजदूत महामहिम तरनजीत सिंह संधू ने स्वीकार किया। समारोह में अमेरिकी नौसेना के वाइस एडमिरल केनेथ व्हाइटसेल, कमांडर नेवल एयर फोर्सेज़ और वाइस एडमिरल रवनीत सिंह, नौसेना उप प्रमुख (डीसीएनएस), भारतीय नौसेना के बीच हेलीकॉप्टर दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी हुआ।

यह है हेलिकॉप्टर की खासियत
लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन, यूएसए द्वारा निर्मित एमएच-60आर हेलीकॉप्टर हर मौसम में कारगर एक हेलिकॉप्टर है, जो अत्याधुनिक एवियोनिक्स/ सेंसर के साथ कई मिशनों के लिहाज से बनाया गया है। इनमें से 24 हेलीकॉप्टर अमेरिकी सरकार से विदेशी सैन्य बिक्री के तहत खरीदे जा रहे हैं। हेलीकॉप्टरों को भारत के अनेक प्रकार के उपकरणों और हथियारों के दृष्टिकोण से संशोधित भी किया जाएगा। PIB न्यूज के अनुसार, इन MRH को शामिल करने से भारतीय नौसेना की त्रिविमीय(three dimensional) क्षमताओं में और इजाफा होगा। इन शक्तिशाली हेलीकॉप्टरों पर प्रशिक्षण के लिए भारतीय पायलट दल का पहला जत्था इस समय अमेरिका में है।

pic.twitter.com/F0N3Jpbx7a

Scroll to load tweet…