सार
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने डोडा में मुठभेड़ में कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के जिला कमांडर हारुन हफाज को मार गिराया है।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने डोडा में मुठभेड़ में कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के जिला कमांडर हारुन हफाज को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हारुन आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा उनके पीएसओ और किश्तवाड़ के परिहार बंधुओं का हत्यारा था।
चारों तरफ से घेरकर फायरिंग की
जैसे ही सेना को हारुन के छिपे होने की खबर मिली। वैसे ही उस जगह को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ गोंदाना पट्टी में हुई।
15 लाख रुपए का था इनाम
हारुन पर पुलिस ने 15 लाख रुपए का इनाम था। इससे पहले सोमवार को पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया।