सार

डीआरडीओ ने बुधवार को रुद्रम 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को फाइटर जेट से लांच किया गया। आपको बतादें कि ये मिसाइल हवा से सतह पर मार करने वाली हाइपरसेनिक मिसाइल है।

 

दिल्ली. भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने आज सुबह सबसे सुपर और किलर मिसाइल रुद्रम 2 का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को SU-30MKI फाइटर जेट से लांच किया गया। इस परीक्षण के दौरान कंट्रोल एंड गाइडेंस, इलेक्ट्रो आप्टिकल सिस्टम, रडार और टेलिमेट्री स्टेशंस की भी जांच की गई।

दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगी ये मिसाइल

आपको बतादें कि ये मिसाइल सुपर किलर मिसाइल है। ये मिसाइल दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में पीछे नहीं रहेगी। ये मिसाइल दुश्मनों के बंकर, विमान, जहाज व अन्य हथियारों को उड़ा देगी। क्योंकि ये मिसाइल 6791 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। जिसके सामने आनेवाले कोई टिक नहीं पाता है।

रूस की मिसाइल से टक्कर

आपको बतादें कि इस मिसाइल की तुलना रूस की मिसाइल KH-31PD से की जा रही है। क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर भी इसी मिसाइल से हमला किया था। इस मिसाइल का डिजाईन भी डीआरडीओ ने किया है। इसकी लंबाई 18 फीट है। जबकि ये मिसाइल 150 किलो वजन तक के हथियार लेकर उड़ान भर सकती है।

फाइटर प्लेन के लिए तैयार की मिसाइल

ये मिसाइल तेजस फाइटर जेट सहित टेडबीएफ फाइटर जेट में फिट किया जाएगा। इसकी रेंज करीब 300 किलोमीटर बताई जा रह है। जबकि इसकी स्पीड बहुत तेज है। इसमें आईएनएस और सैटनैव गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है। ऐसे में इसके सामने जो भी आएगा वह खत्म हो जाएगा। ये मिसाइल फाइटर प्लेन मिराज, मिग 29, जगुआर, सुखोई आदि के लायक बनाई है। जिसका टॉरगेट दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म करना है।