सार

आज शुक्रवार (8 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।

महिला दिवस। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर देश के करोड़ों लोगों को एक और तोहफा दिया है। पीएम ने एक्स पर एलपीजी सिलेंडर में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा- महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिला दिवस के मौके पर गैस पर छूट दिए जाने का ऐलान काफी अच्छा माना जा रहा है।उन्होंने लिखा- रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी को सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं। हम विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।

देश में नए गैस की कीमत

आज पीएम मोदी के गैस पर 100 रुपये की छूट के ऐलान के बाद दिल्ली में बिकने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 से रुपये से घटकर 803 रुपये हो गई है।  आज पीएम मोदी के गैस पर 100 रुपये की छूट के ऐलान के बाद दिल्ली में बिकने वाले 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 से रुपये से घटकर 803 रुपये हो गई है। कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 929 रुपये था. इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये चल रही थी। हालांकि, घरेलु गैस के दामों में 100 रुपये की कटौती के बाद कीमते क्रमांक 829, 802 और 818.50 पैसे हो गई है। 

वहीं कल गुरुवार (7 मार्च) को केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेते हुए उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी। इसके बाद उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें: केरल के वायनाड से एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस