सार

ISIS आतंकी मुसाउद्दीन उर्फ मूसा को उम्रकैद की सजा सजा की घोषणा एनआईए की विशेष अदालत ने की है। एनआईए को एक और सफलता हाथ लगी है, इसी विस्फोट केस में एक और आतंकवादी को अरेस्ट किया गया है।

कोलकाता। एनआईए कोर्ट ने एक और बम विस्फोट मामले में सजा सुनाई है। मुर्शिदाबाद के निमतिता स्टेशन पर हुए विस्फोट के आरोपी मूसा को उम्र कैद की सजा हुई है। मूसा आईएसआईएस से जुड़ा था। मूसा देशद्रोह और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। एनआईए ने बम विस्फोट में शामिल एक और आतंकी को अरेस्ट किया है। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने उसे जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।

ईशा शेख हुआ अरेस्ट

मुर्शिदाबाद के निमतिता स्टेशन पर हुए विस्फोट के सिलसिले में ईशा शेख उर्फ ईशा खान को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने इससे पहले निमितिता थाना विस्फोट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जब उन्हें कोर्ट ले जाया गया तो कोर्ट ने बंदियों को एनआईए की हिरासत में लेने का आदेश दिया।