सार

इजरायल हमास जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बात की। दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास युद्ध के कारण नागरिक हताहतों की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की।

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई तेज होती जा रही है। इसके चलते पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बात की।

अल-सीसी और नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास युद्ध के कारण नागरिक हताहतों की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही आतंकवाद और हिंसा पर भी बातचीत हुई। पीएम मोदी और राष्ट्रपति अल-सिसी ने जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल करने की जरूरत पर बल दिया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने लड़ाई से प्रभावित हो रहे आम लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति अल-सिसी से बात की। पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली और मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर सहमत हैं।"

 

 

नरेंद्र मोदी ने किया था अल-सिसी को फोन
मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था। दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य आक्रमण पर बातचीत की। इस दौरान जंग में आम लोगों के मारे जाने पर बातचीत की गई।

यह भी पढ़ें- हमास के खिलाफ जंग में इजरायल ने शुरू किया दूसरा चरण, गाजा में जमीनी आक्रमण तेज

गाजा पर इजरायल के हमले में 8000 से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते 1400 लोगों की मौत हुई। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा पर बमबारी शुरू की। हमास द्वारा नियंत्रित फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली हमले में गाजा में आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन पर भड़के इजरायली राजदूत, बोले- 'सांप तो सांप ही रहेगा'