अश्लील कंटेंट तत्काल हटाएं, एलन मस्क की कंपनी X को केंद्र ने क्यों लिखी चिट्ठी?
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 और IT रूल्स, 2021 का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को तत्कला Grok जैसे AI-बेस्ड प्लेटफॉर्म के जरिये फैलाए जा रहे अश्लील कंटेंट को हटाने और डिसेबल करने का आदेश दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को एक लेटर लिखकर, Grok का तत्काल रिव्यू करने और गैर-कानूनी कंटेंट तक पहुंच को हटाने या डिसेबल करने के लिए कहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा, देखा गया है कि आपके द्वारा डेवलप की गई और X प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करके उपलब्ध कराई गई 'ग्रोक AI' सर्विस का इस्तेमाल यूजर्स द्वारा महिलाओं की अश्लील तस्वीरें या वीडियो बनाने, पब्लिश करने या शेयर करने के लिए किया जा रहा है, ताकि उन्हें गलत और भद्दे तरीके से बदनाम किया जा सके।"
केंद्र की चिट्ठी में आगे कहा गया, "ऐसा व्यवहार प्लेटफॉर्म-लेवल की सुरक्षा और लागू करने वाले सिस्टम की गंभीर फेल्योर को दिखाता है। साथ ही लागू कानूनों का उल्लंघन करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का घोर दुरुपयोग भी है।"
आईटी मंत्रालय ने इस बात पर चिंता जताई है कि xAI की ग्रोक और दूसरी सर्विसेज का इस्तेमाल अश्लील या बिना सहमति वाली तस्वीरें बनाने और बांटने के लिए किया गया है। खासकर इस मामले में महिलाओं की गरिमा और प्राइवेसी को निशाना बनाया गया है। इस लेटर के ज़रिए सरकार ने गैर-कानूनी सामग्री को तुरंत हटाने की मांग की है।
सरकार ने X से जरूरी AI गार्डरेल्स लागू करने और 72 घंटे के अंदर एक डिटेल्ड एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने को भी कहा है। मंत्रालय ने साफ कहा है कि निर्देशों का पालन न करने पर आपके प्लेटफॉर्म पर कानून तोड़ने वाले यूजर्स के खिलाफ बिना किसी और नोटिस के सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

