Raghav Chadha: राज्यसभा में राघव चड्ढा और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर नोकझोंक देखने को मिली। 

Raghav Chadha: राज्यसभा में शुक्रवार को एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ और आप सांसद राघव चड्ढा के बीच नोकझोंक देखने को मिली। राघव चड्डा ने दूसरे दिन लगातार दूसरे दिन अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर सवाल उठाया, जिस पर सभापति ने बीच में कहा, "मैंने अब तक ये बात सदन में नहीं कही थी, लेकिन अब बताने जा रहा हूं।"

जगदीप धनखड़ ने कही ये बात

इसपर राघव चड्डा ने मुस्कुराते हुए कहा कि जी, जरूर बताइए। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "आप इस विषय यानी अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर कुछ ज्यादा ही ऑब्सेस्ड लगते हैं। आप या तो ट्रंप क्या कर रहे हैं या फिर कोई और क्या कर रहा है बस उसी पर ध्यान है। इस मुद्दे पर तो मंत्री जी पहले ही जवाब दे चुके हैं। अब कोई ऐसा सवाल पूछिए जिसमें कुछ 'भारतीय' बात हो।"

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

इस पर राघव चड्ढा ने मुस्कुराते हुए तुरंत जवाब देते हुए कहा कि मैं मैं हर उस चीज से ऑब्सेस्ड हूं जो भारतीय हित और खासकर भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी हो।" इस तीखी मीठी नोंकझोंक से सदन में मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गया और एक बार फिर दोनों की नोकझोंक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।