सार
JALAUN Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की जालौन (SC) सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) चुनाव हार गए हैं। सपा के नारायण दास अहिरवार (Narayan Das Ahirwar) ने उन्हें 53898 वोटों से मात दी है।
JALAUN Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की जालौन (SC) सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) चुनाव हार गए हैं। सपा के नारायण दास अहिरवार (Narayan Das Ahirwar) ने उन्हें 53898 वोटों से मात दी है। बसपा के सुरेश चंद्रा गौतम (Suresh Chandra Gautam) तीसरे स्थान पर रहे।
जालौन लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- जालौन लोकसभा चुनाव 2019 में BJP की जीत, विनर थे भानु प्रताप सिंह वर्मा
- भानु प्रताप सिंह वर्मा के पास 2019 में 1 करोड़ की दौलत थी, 1 केस दर्ज था
- 2014 में जालौन सीट पर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को मिला आर्शीवाद
- 2014 के चुनाव में भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपनी संपत्ती 57 लाख घोषित की थी
- जालौन लोकसभा चुनाव 2009 का रिजल्ट SP के घनस्याम अनुरागी के पक्ष में था
- घनस्याम अनुरागी ने 2009 में अपनी कुल दौलत 63 लाख शो की थी, केस 2 था
- 2004 में इस सीट पर खिला था कमल, भानु प्रताप सिंह वर्मा को मिला था बहुमत
- भानु प्रताप सिंह वर्मा के पास 2004 में कुल प्रॉपर्टी की कीमत 4 लाख थी, 1 केस
नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में जालौन सीट पर 1933358 मतदाता, जबकि 2014 में यह संख्या 1887189 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह वर्मा को 2019 में जनता ने अपना सांसद चुना था। उन्हें 581763 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बसपा प्रत्याशी अजय सिंह (पंकज) को 423386 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में जालौन सीट पर कमल खिला था। बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को 548631 वोट, हारने वाले बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बृजलाल खाबरी को 261429 वोट मिला था।