जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23 प्रतिशत और पुलवामा में सबसे कम 46.03 प्रतिशत वोटिंग हुई।
जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में बुधवार को 24 सीटों के लिए मतदान हुआ। 7 जिलों में वोटिंग हुई। 10 साल बाद यहां चुनाव हो रहा है। 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश में कुल 90 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। यह तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। अब 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23 प्रतिशत और पुलवामा में सबसे कम 46.03 प्रतिशत वोटिंग हुई।
जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान लोगों ने जमकर लोकतंत्र का जश्न मनाया। शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई।
कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं। कश्मीर बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर पर है। युवाओं को ट्रेनिंग या पढ़ाई पर भरोसा नहीं रहा। यहां कोई निवेश नहीं हो रहा है। कांग्रेस राज्य की मौजूदा स्थिति के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। हम वादा करते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनी तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
जम्मू-कश्मीर में समय के साथ वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होता जा रहा है। लोग बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। आधा दिन बीत चुका है और 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत कुल 41.2 फीसदी तक पहुंच गया है। अनंतनाग में 37.90 फीसदी, डोडा में 50.81फीसदी, किश्तवाड़ में 56.86 प्रतिशत, कुलगाम में 39.91फीसदी, पुल्वामा में 29.84 प्रतिशत, रामबन में 49.68 प्रतिशत और शोपियां में 38.72 फीसदी वोटिंग हुई है।
जम्मू-कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडित भी चुनाव में मतदान कर रहे हैं। उनके लिए दिल्ली में वोटिंग की व्यवस्था की गई है। दिल्ली में बड़ी संख्या में विस्थापित कश्मीरी रह रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से सरकारी गेस्ट हाउस जम्मू कश्मीर हाउस उनके लिए पोलिंग बूथ बनाया गया है।
जम्मू-कश्मीर में दिन में 11 बजे तक 26.7 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शोपिंया और कुलगाम में सबसे अधिक 26% वोटिंग हुई है। पुलवामा में 20.4 फीसदी और अनंतनाग में 25.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मेरे भाइयों और बहनों आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का statehood छीनकर उसे केंद्र शासित बना दिया गया है। ये संवैधानिक अधिकारों का हनन है। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और वोट देकर INDIA को जीत दिलाएं।
जम्मू-कश्मीर में दो घंटों में 11.1 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं। सबसे अधिक मतदान अब तक किश्तवाड़ जिले में हुआ है। सुबह 9 बजे तक यहां 14.83% मतदान हुआ है। डोडा में अब तक कुल 12.09%, रामबन में 11.91%,कुलगाम में 10.77, अनंतनाग में 10.26% और पुलवामा में 9.8 फीसदी मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा, सच्चे विकास और पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। इस लोकतंत्र के पर्व को मिलकर सफल बनाएं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस महासचिव जीए मीर ने अनंतनाग के डोरू विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। उन्हें डोरू से गठबंधन उम्मीदवार बनाया गया है। पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंचने वालों की भीड़ नजर आ रही है।
कुलगाम में मतदान केंद्रों पर भीड़ लगने शुरू हो गई है। बूथों पर कतार देखने को मिल रही है। CPIM ने कुलगाम सीट से मुहम्मद यूसुफ तारिगामी, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नजीर अहमद लावे और पीडीपी ने मोहम्मद अमीन डार को मैदान में उतारा है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो चुका है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने युवा और पहली बार वोटर बने युवाओं से मतों का प्रयोग करने का आह्वान किया है।
जम्मू कश्मीर के पहले फेज में 7 जिलों में मतदान किए जा रहे हैं। इनमें कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोंपिया, डोडा, रामबन, किश्तवाड़ और कुलगामा में वोटिंग कराई जा रही है। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में पहले फेज के लिए 24 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान के लिए 3276 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के साथ इन बूथों पर मतदाता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं।