सार

दिलबाग सिंह ने कहा कि इस वर्ष 2500 जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों ने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, संक्रमण के कारण 12 की मृत्यु हो गई।

श्रीनगर। हैदरपोरा एनकाउंटर (Hyderpora Encounter) पर सवाल उठाने पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने कहा कि हमारे पास एक जांच दल है, वे अपने सबूतों के साथ उनके पास जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपों से हम आहत महसूस करते हैं, यह कुछ ऐसे लोगों की ओर से गैर-जिम्मेदाराना है जो जमीनी स्थिति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। 

इस साल 100 सफल अभियानों का लक्ष्य पूरा

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने 100 सफल अभियानों का लक्ष्य पूरा कर लिया है और इस साल 44 शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

इस साल 134 युवा शामिल हुए टेररिस्ट ग्रुप्स में

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में 134 युवा आतंकी समूहों में शामिल हुए। इनमें से 72 को निष्प्रभावी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 22 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

इस साल अपराध के 30 हजार मामले दर्ज हुए

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि राज्य में इस साल अपराध के 30,000 मामले दर्ज किए गए। गुरुवार की रात के ऑपरेशन जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस टीम का नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने किया था। 

आतंकवाद के अलावा कोरोना भी कहर बना जवानों पर

इस साल जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को दो-दो मोर्चे पर लड़ना पड़ा। एक तो वह आतंकवादियों से लोहा ले ही रहे थे दूसरी ओर उनको कोविड-19 से भी जूझना पड़ा। दोनों दुश्मनों ने सिक्योरिटी फोर्सेस को काफी नुकसान पहुंंचाया है। दिलबाग सिंह ने कहा कि इस वर्ष 2500 जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों ने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, संक्रमण के कारण 12 की मृत्यु हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के 20 जवान और अन्य सुरक्षा बलों के 23 जवान इस साल जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की हुई डील