सार

Jammu Kashmir Anti Terrorists Operation जम्मू-कश्मीर में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में दो अलग अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पिछले कुछ दिनों से सूबे में आतंकी वारदातें बेहद अधिक बढ़ गई थीं। 

Terrorists killed in Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलपों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में एक आतंकवादी शिक्षिका हत्याकांड में शामिल था। दोनों मुठभेड़ कुलगाम व अनंतनाग जिलों में हुए। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कुलगाम के मिशीपोरा इलाके में उग्रवादियों की सूचना के बाद एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी मिशीपोरा के सामान्य इलाके में अपना ठिकाना बदलने में सफल रहे। हालांकि, सुरक्षा बलों ने घेरा बनाए रखा और तलाशी अभियान जारी रखा। गुरुवार को फिर से गोलीबारी हुई जिसमें दो उग्रवादी मारे गए।

शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल था आतंकी

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान कुलगाम के मोहनपोरा के जुबैर सोफी के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि सोफी 31 मई को महिला शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल थी। दूसरे उग्रवादी की पहचान की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है।

अनंतनाग में ऑपरेशन जारी

प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पड़ोसी अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। अभी भी ऑपरेशन जारी है।

100 आतंकियों को मार गिराया गया

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों (Terrorists) की सफाई में जुटी सुरक्षा एजेंसियों 2022 में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसमें 100 आतंकियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंसर्जेंसी आपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने अब तक 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मारा गया है, जबकि 29 विदेशी आतंकियों को भी मार गिराया गया है।अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के पहले 5 महीने और 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 50 आतंकवादियों का सफाया किया था। जबकि इस वर्ष अब लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 24 आतंकियों को भी मार गिराया गया है।