सार

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

Kulgam Encounter. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में 1 आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। आतंकवादी की पहचान की जा रही है और मौके पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर एनकाउंटर में हथियार बरामद

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद वहां पर ऑपरेशन शुरू किया गया और आतंकियों ने जवाबी फायरिंग कर दी। इसके बाद एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोल-बारूद बरामद कर लिया गया है। हाल फिलहाल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। कुलगाम एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना मिली है। यह एनकाउंटर सोमवारी की देर रात कुलगाम के हूवरा गांव में हुआ है।

पीओके से भारत में घुसने की फिराक में आतंकी

पाक अधिकृत कश्मीर इलाके से कई आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने के लिए तैयार हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इसके लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चला रखा है और अभी तक कई साजिशों को नाकाम किया जा चुका है। इससे पहले हुए मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों को मारा गया था। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में काला जंगल है, जहां पर भीषण एनकाउंटर किया गया। पुलिस ने बताया कि चार आतंकवादियों को मार गिराया गया और हमारा बल लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहा है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

आतंकवादियों की बढ़ती घुसपैठ को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाल फिलहाल कई बार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

PM Modi 5 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, MP सहित इन राज्यों से जुड़ेगी लग्जरी ट्रेन सर्विस