सार

राज्य के पुंछ में नार्को टेरर मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया गया है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने एक ड्रग पेडलर के घर से भारी मात्रा में हेरोइन और कैश बरामद किया है। 

Jammu Kashmir Narco terror module busted: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ड्रग्स और हथियारों के माध्यम से नए सिरे से दहशतगर्दी का नेटवर्क तैयार कर रहे हैं। राज्य के पुंछ में नार्को टेरर मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया गया है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने एक ड्रग पेडलर के घर से भारी मात्रा में हेरोइन और ढ़ाई करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया है। 2 करोड़ 30 लाख रुपये भारतीय करेंसी के अलावा 1500 अमेरिकी डॉलर भी जब्त किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

पेडलर को लिया गया हिरासत में...

सुरक्षा बलों ने पेडलर की पहचान रफी धाना के रूप में की है। रफी धाना को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है। सिक्योरिटी फोर्सेस का दावा है कि आतंकवादी ड्रग्स के धंधे से उगाहे गए धन का इस्तेमाल राज्य में आतंकवादी नेटवर्क खड़ा करने के लिए कर रहे हैं। ड्रग्स से आए धन से हथियार खरीदे जा रहे हैं और उसी सप्लाई की जा रही है। हिरासत में लिए गए ड्रग पेडलर रफी धाना से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। धाना से नार्को टेरर मॉड्यूल के बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही राज्य में कुछ और बड़े नेटवर्क पर रेड की जा सकती है।

आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बशीर अहमद पीर के पाकिस्तान में मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उसकी संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया है। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बशीर अहमद पीर की संपत्तियों को कुर्क किया है। भारत के मोस्ट वांटेड नामित आतंकवादियों में से एक बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को 20 फरवरी को रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था। शनिवार को एनआईए के अधिकारी कुपवाड़ा के बाबापोरा गांव पहुंचे। यहां आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत आतंकवादी से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किया।

यह भी पढ़ें:

कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक का शव अपार्टमेंट में मिला, बेल्ट से गला दबाकर कर दी गई हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को किया अरेस्ट

 

Advertisement