सार
7 साल से न्याय के इंतजार में कोर्ट के चक्कर काट रहे निर्भया के परिजनों को अब 7 जनवरी को न्याय मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा कि इस मामले में कोर्ट द्वारा 7 जनवरी को डेथ वारंट जारी किया जा सकता है।
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात साल पहले निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के बाद से पूरे देश को न्याय का इंतजार है। फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भी आरोपियों को अब तक फांसी पर लटकाया नहीं जा सका है। सात साल बाद ही सही, नए साल की शुरुआत 'निर्भया' गैंगरेप के दोषियों की जिंदगी के अंत को बेहद करीब ले आई है। उनके लिए तिहाड़ में फांसी का फंदा तैयार है। इंतजार है तो अब सिर्फ फांसी की तारीख की जो 7 जनवरी को तय की जा सकती है।
दिया जा चुका है भरपुर समय
निर्भया मामले के पक्षकार अधिवक्ता राजीव मोहन ने कहा, दोषियों को अपनी सजा के खिलाफ अपील या राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का पर्याप्त समय दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अदालत बिना किसी अड़चन के अब चारों दोषियों के नाम पर डेथ वॉरंट जारी कर सकती है। फांसी की सजा के खिलाफ दोषियों की कोई अपील कहीं भी पेंडिंग नहीं है। उन्हें हर कानूनी विकल्प के इस्तेमाल के लिए वाजिब समय दिया जा चुका है।
जारी हो सकता है वारंट
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के लिए दी गई अवधि भी पूरी हो चुकी है। इसीलिए अदालत 7 जनवरी को ही उन्हें फांसी पर चढ़ाने का वॉरंट जारी कर सकती है। जहां तक क्यूरेटिव पिटिशन की बात है तो वह डेथ वॉरंट जारी होने के बाद भी दायर हो सकती है। उस पर सुनवाई की मंजूरी मिलने पर डेथ वॉरंट के एग्जिक्यूशन पर अपने आप रोक लग जाएगी। लेकिन, विकल्प मौजूद होने के आधार पर डेथ वॉरंट को जारी होने से नहीं रोका जा सकता।
7 जनवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई
बता दें कि पीड़ित के पैरंट्स ने दोषियों के लिए डेथ वॉरंट जारी करने की जो मांग की है, उस पर आगे की सुनवाई के लिए 7 जनवरी की तारीख पहले से तय है। इससे जेल में बंद चारों दोषियों की नींद भले उड़ी हो पर उनके वकील एपी सिंह आश्वस्त हैं। सिंह को उम्मीद है कि महज इस जवाब के आधार पर ही उस दिन भी मौत की तारीख तय किए बिना अदालत की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी।
एक साथ दी जाएगी मौत
तिहाड़ जेल के जेल नंहर 2 और 4 में बंद 4 दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाए जाने की तैयारी है। जिसके लिए तिहाड़ जेल द्वारा 3 और नए फांसी के तख्त तैयार किए गए हैं। साथ ही पुराने तख्त में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा कि डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाने की तैयारी में है।