सार

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं, जनसेवा है।

नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं, जनसेवा है। मान, सम्मान और दिल में जगह पाना चाहता हूं। आज हम एक साथ है। मैंने माना है। दल अलग हो सकता है। पक्ष और विपक्ष में बैठकर मनभेद नहीं होना चाहिए। विपक्ष में बैठकर भी मैं इस मंच से कह सकता हूं कि शिवराज सिंह मेहनती, समर्पित और जनता के प्रति सबकुछ न्यौछावर करने वाले मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि कार्यकर्ता विरले ही होंगे। 

"मैं खुद को आपके हवाले करता हूं"

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, आज मेरे लिए एक भावुक दिन है। जिस संगठन में जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए हैं। मेरी मेहनत, मेरी लगन, मेरे संकल्प के साथ एक-एक पसीने की बूंद मैंने वहां छिटका है, उन सबको छोड़कर मैं अपने आप को आपके हवाले करता हूं।

"सिंधिया परिवार का खून है"

उन्होंने कहा, मेरे लिए आज बहुत भावुक दिन है। 20 साल से जिस पार्टी में रहा, उसे छोड़ा। सिंधिया परिवार का खून है। जो सही है वह सिंधिया परिवार बोलता है। सिंधिया को ललकार कर गलती की। जब सिंधिया को ललकारा जाता है तो चुप नहीं रहूंगा। मेरा परिवार सत्य और मूल्यों की राजनीति करता है।

"मैं केवल एक चीज लेकर आया हूं"

सिंधिया ने कहा, मैं केवल एक चीज अपने साथ लेकर आया हूं। वह है मेरी मेहनत। मेरी मशक्कत। मेरा एक ही लक्ष्य होगा। आपके दिल में स्थान पाना। जहां आपका एक बूंद टपकेगा वहां सिंधिया का 100 बूंद पसीना टपकेगा।

"मैंने पहले भी की शिवराज की तारीफ"

सिंधिया ने कहा, कई लोग कहेंगे कि सिंधिया जी आज क्यों कह रहे हो। एक या दो मौके मिले। मैंने साथ में भी कहा है। संकोच करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। अगर प्रदेश में दो नेता है। जो शायद में अपनी गाड़ी में एसी न चलाए वे केवल शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।

सिधिया का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने फूल बरसाए। एयरपोर्ट से सिंधिया ने विक्ट्री साइन बनाया। इसके बाद गाड़ी की छत पर बैठकर लोगों का धन्यवाद किया। सिंधिया के स्वागत में भाजपा कार्यालय सजाया गया है। इसके अलावा शहर के चौराहों पर कई पोस्टर लगाए गए। हालांकि नगर निगम ने सिंधिया के कई पोस्टरों को हटा दिया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ पोस्टर पर काला रंग डाल दिया। उनका आरोप है कि सिंधिया का पोस्टर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर लगाए गए थे। इसलिए उसे फाड़ दिया। 

 

एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक रोड शो

ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 4.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद 12 किलोमीटर का रोड शो करने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा कार्यालय पहुंचने पर सिंधिया कार्यकर्ताओं को भी संबोधित कर सकते हैं।

 

13 मार्च को राज्यसभा के लिए नामांकन

मध्य प्रदेश की 3 सीटों से राज्यसभा सांसद का चुनाव होना है। भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह 13 मार्च की दोपहर 12 बजे राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे। 

 

10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा, 11 मार्च को भाजपा में शामिल

कांग्रेस में 18 साल तक रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च के दिन ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी को ट्वीट किया। हालांकि इस्तीफे में 9 मार्च की तारीख लिखी हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था। 

 

3 घंटे बाद ही मिला राज्यसभा उम्मीदवार का टिकट

काग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद ही सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के करीब 3 घंटे बाद ही उन्हें मध्य प्रदेश से भाजपा का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।