सार

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्‍टेडियम में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम ने समारोह को संबोधित किया और बोले, 'युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं, पूरा देश लड़ता है।' इसके साथ ही उन्होंने कारगिल के शौर्य वीरों को नमन भी किया उनकी वीरता और बहादुरी को सलाम किया।
 
सेना के जवानों ने दी प्रस्तुति 

सेना के जवानों ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री की मौजूदगी में साहस और शौर्य से भरी हुई एक संगीतमय प्रस्‍तुति भी दी। समारोह के दौरान जवानों द्वारा सीमा पर शहीद हुए जवानों की वीरगाथा भी दिखाई की गई। 

 

भावुक हुए पीएम मोदी

करगिल विजय दिवस समारोह के दौरान कारगिल में शहीद हुए एक जवान की पत्नी को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान महिला ने आपबिती सुनाई जिसे सुनकर वहां मौजूद पीएम से लेकर सभी लोग भावुक हो गए। 

पाकिस्तान पर साधा निशाना

पीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और बोलें कि उन्हें इस बात का अंदाजा ना थी की कारगिल युद्ध में भारतीय सेना इस तरह से जवाब देगी। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।